राजनांदगांव

कन्या शाला में मनाया गया प्रवेश उत्सव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 12 जुलाई। नगर के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नव प्रवेशी छात्राओं का प्रवेश उत्सव विधायक यशोदा वर्मा , ओएसडी डॉ. जगदीश सोनकर , पुलिस ओएसडी अंकिता शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा की उपस्थिति में मनाया गया। इस दौरान नवप्रवेशी छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत कर निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि शिक्षा मानव को महान बनाती है। समाज को सुधारने और नई दिशा देने के लिए बालिकाओं का पढऩा और आगे बढऩा जरूरी है।
उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बालिकाओं को ऐसे कार्य नहीं करना है, जिससे परिवार और समाज के समक्ष सर झुकाना पड़े , हमें समाज और परिवार का नाम रोशन करना चाहिए। विधायक यशोदा वर्मा ने टीनशेड और क्रांक़ीटीकरण के लिए दस लाख देने की घोषणा की। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने झूला और शालेय स्वच्छता के संसाधन के लिए दो लाख देने की घोषणा की। प्राचार्य डॉ. साधना अग्रवाल ने मूलभूत सुविधाओं में कमी की ओर ध्यानकर्षित कराया।
पुलिस ओएसडी अंकिता शर्मा ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि छात्राएं अपने आप को कमजोर न समझे । शर्मा ने बालिकाओं को तीन बातें गांठ बांधकर रखने को कहा- शारीरिक मजबूती , बौद्धिक विकास और दिल को कड़ा करने की सलाह देते हुए कहा कि इन तीनों गुणों को हमेशा याद रखना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में संघर्ष करना है। संघर्ष के बिना सफलता नहीं मिल सकती ।इसके लिए नियमित व्यायाम एवं खेल ,निमित्त 8 से 10 घंटे पढ़ाई और अपने दिल और दिमाग से नकारात्मक भाव को त्यागकर सकारात्मक ऊर्जा को स्वीकार करना होगा।
इस दौरान नीलांबर वर्मा ,शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष अल्ताफ खान, जफर खान , समीर कुरैशी ,शीला रानी महोबे ,पार्षद सुमित डांडिया ,दिलीप लहरी, संत निषाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखम छाजेड़ नगर पालिका से सीएमओ सूरतसिरदार, बीईओ महेश भुआय बीआरसी श्री सुजीत चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश्वर सिंह एवं आभार प्रदर्शन कुणाल टंडन ने किया।