राजनांदगांव

मेडिकल कॉलेज जाने प्रवेश द्वार व जीई रोड पर बने डिवाइडर को खोलने मांग
11-Jul-2022 4:12 PM
मेडिकल कॉलेज जाने प्रवेश द्वार व जीई रोड पर बने डिवाइडर को खोलने मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुलाई।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निवास पर गत् दिनों अशोक फडऩवीस ने विभिन्न मांगों को लेकर मुलाकात की। उन्होंने मंत्री श्री सिंहदेव से मेडिकल कॉलेज जाने प्रवेश द्वार व जीई रोड परबने डिवाईडर को खोलने की मांग रखी।
श्री फडऩवीस ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी, डॉक्टरों की कमी व मरीजों की सुविधा के लिए सीटी स्कैन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने जीई रोड से मेडिकल कॉलेज प्रवेश मार्ग पर 12 लाख की राशि से भव्य प्रवेश द्वार लगवाने का प्राक्कलन सहित पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि जीई रोड पर बने डिवाईडर को हटाकर प्रवेश मार्ग के लिए खोला जाए। जिससे मरीजों को आवागमन के लिए रेवाडीह चौक न जान पड़े, सीधे मेडिकल कॉलेज अस्पतान आने-जाने की व्यवस्था हो। मंत्री ने तत्काल कार्रवाई करेन संबंधितों को दिशा-निर्देश दिया।


अन्य पोस्ट