राजनांदगांव

श्री जलाराम राम मंदिर में भव्य महोत्सव 18 से
11-Jul-2022 4:12 PM
श्री जलाराम राम मंदिर में भव्य महोत्सव 18 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुलाई।
शहर के कैलाश नगर स्थित श्री जलाराम राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित भगवान श्री शिव की जलहरि एवं शिवालय में चांदी का आवरण लगाया जा रहा है। इस अवसर को यादगार बनाए जाने के उद्देश्य से सावन कृष्ण पंचमी, 18 जुलाई से सावन कृष्ण प्रदोष 25 जुलाई तक अष्ट दिवसीय विशेष महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।

श्री जलाराम श्रीराम मंदिर के आचार्य पं. मनोज शांतिलाल शुक्ला के अनुसार 18 से 24 जुलाई को प्रतिदिन उस तिथि के वार के अनुसार यंत्र तैयार कर पार्थिव चिंताहरण महादेव एवं शिव यंत्र का रुद्राभिषेक पूजन दोपहर 3.30 बजे से आयोजित किया गया है। सावन कृष्ण एकादशी 23 जुलाई को रात्रि 7.02 बजे से बालाजी के सुप्रसिद्ध भक्त गणेश मिश्रा सुंदरकांड पाठ करेंगे। सावन कृष्ण प्रदोष 25 जुलाई को सुबह 9 बजे से विशेष पूजन हवन के साथ ही दोपहर भंडारा प्रसादी का कार्यकम आयोजित है। इसी दिन रात्रि में 7.02 बजे से महाकाल की नगरी उज्जैन के सुप्रसिद्ध शिव भक्त गजेंद्र प्रताप सिंह भजन की प्रस्तुति दें

पं. शुक्ला ने बताया कि प्रतिदिन विशेष पूजन किए जाने वाले यंत्र में प्रथम दिवस 18 जुलाई को नागपाश यंत्र, 19 को त्रिकोणकृति यंत्र, 20 को कच्छपाकृति यंत्र, 21 को समचतुरस्त्र यंत्र, 22  को पंच कोणआकृति यंत्र्, 23 को धनुषाकृति यंत्र एवं 24  जुलाई को सूर्याकृति यंत्र का रुद्राभिषेक, पूजन किया जाएगा। 25 जुलाई को सुबह पूजन, हवन के पश्चात दोपहर भंडारा प्रसादी आयोजित है।
 


अन्य पोस्ट