राजनांदगांव

राजनांदगांव, 11 जुलाई। अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला मंडल एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा समाजहित में अनेक सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी में कोरोनाकाल वैश्विक महामारी के पश्चात सर्वजन के सुखमय जीवन के लिए 18 जुलाई को विशेष शिव पूजा श्री चिंताहरण पार्थिव शिव पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में सभी वर्ग धर्म समाज के लोग शामिल हो सकते हैं।
अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष अनुराधा लोहिया ने बताया कि श्री चिंताहरण पार्थिव शिव पूजन सावन मास, कृष्ण पक्ष पंचमी (बाबा महाकाल की शाही सवारी तिथि) प्रथम सावन सोमवार 18 जुलाई को दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक स्थानीय अग्रसेन भवन में रखा गया है। पार्थिव शिव पूजन के मुख्य आर्चाय पं. महेन्द्र शंकर शुक्ल होंगे।
श्री चिताहरण पार्थिव शिव पूजन कार्यक्रम प्रभारी शशि सतीश अग्रवाल ने बताया कि प्रथम सावन सोमवार को होने वाली श्री चिताहरण पार्थिव शिव पूजन के साथ ही बाबा महाकाल उज्जैन की तरह भस्म आरती एवं महा रूद्धाभिषेक भी विद्वान आचार्य महेन्द्र शंकर शुक्ल द्वारा कराया जाएगा।