राजनांदगांव

सडक़ों के गड्ढों में पेंच वर्क जारी
11-Jul-2022 4:10 PM
सडक़ों के गड्ढों में पेंच वर्क जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुलाई।
वर्षा ऋतु में हो रही बारिश एवं आगामी त्यौहार को देखते नगर निगम द्वारा सडक़ों के गड्ढे में पेच वर्क किया जा रहा है। इसके अलावा शहर के विद्युत खंभो के बंद लाईट मरम्मत किया जा रहा है। साथ ही साफ -सफाई व्यवस्था दुरूस्तीकरण की कड़ी में नाले-नालों की सफाई, गड्ढों में भरे पानी की निकासी आदि कार्य किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने लोककर्म, विद्युत एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए थे।

उन्होंने कहा था कि बारिश में पानी एकत्रित न हो, इसके लिए नाली-नाला सफाई नियमित रूप से किया जाए। साथ ही मांग एवं शिकायत अनुसार भी पेचवर्क कार्य किया जाएगा। कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने भी सभी सहायक अभियंता एवं उप अभियंताओं से कहा है कि अपने अपने प्रभारित वार्ड में पानी भरने की शिकायत का त्वरित निराकरण करें तथा सडक़ों के गड्ढे में पेचवर्क कराएं। पार्षदों एवं नागरिकों की शिकायतों का निराकरण करें। इस संबंध में आयुक्त को की गयी कार्रवाई से अवगत कराया।

इसी प्रकार शहर के विद्युत खंभो के बंद लाईटों को सुधारा जा रहा है। पार्षदों एवं नागरिकों की मांग अनुसार उनके वार्डों में गैंग भेजकर विद्युत व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने जर्जर सडक़ की मरम्मत एवं विभाग द्वारा की जा रही प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण राजनांदगांव व खैरागढ़ तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को भी पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने कहा है कि आपके विभाग के अंतर्गत आने वाले मार्ग, सार्वजनिक स्थलों में मरम्मत संधारण यथाशीघ्र कराएं। साथ ही उक्त क्षेत्रों में आपके विभाग द्वारा की जा रही प्रकाश व्यवस्था एवं हाई मास्क लाईट दुरूस्त करने कहा है, ताकि बारिश में आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो व होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके।
 


अन्य पोस्ट