राजनांदगांव

भर्रेगांव सरपंच ने बतौर उपसरपंच काम कर रहे चंद्राकर पर लगाए आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुलाई। भर्रेगांव की सरपंच एकता चंद्राकर ने भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष और पंचायत के उपसरपंच रोहित चंद्राकर पर कमीशन लेने का आरोप लगाते जिला प्रशासन और राजनेताओं से लिखित में शिकायत की है।
पिछले दिनों उपसरपंच रोहित चंद्राकर ने भर्रेगांव-खुटेरी मार्ग में ग्रामीणों के साथ चक्काजाम कर सरपंच एकता चंद्राकर पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते सरपंच-सचिव और सब इंजीनियर को निलंबित करने की मांग की थी।
इधर, एकता चंद्राकर ने भी उपसरपंच पर हर निर्माण कार्य के लिए कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि बेवजह पंचायती फैसलों पर हस्तक्षेप करने के पीछे चंद्राकर का निजी हितों को पूरा करने का मकसद है। कमीशन मांगे जाने के बर्ताव से पंचायती व्यवस्था गड़बड़ा गई है। सरपंच ने कलेक्टर, एसपी व सांसद समेत अन्य नेताओं को लिखित में शिकायत कर रोहित चंद्राकर पर कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत में लाए गए प्रस्तावों और निर्माण कार्यों के सामग्रियों को भी उपसरपंच निजी तौर पर उपयोग कर रहे हैं। सरपंच चंद्राकर ने आरोप लगाया कि पंचायत में माहौल खराब करने के पीछे उपसरपंच का ही हाथ है।
महिला सरपंच होने का हवाला देते आरोप है कि हर ग्रामीण को भडक़ाने का काम उपसरपंच कर रहे हैं। इसके चलते निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं।