राजनांदगांव

स्वामी आनंद चैतन्य सरस्वती का भव्य स्वागत
11-Jul-2022 3:29 PM
स्वामी आनंद चैतन्य सरस्वती का भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुला
ई। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित अष्ट दिवसीय संत समागम, गुरु पूर्णिमा एवम सुंदरकांड महोत्सव का शुभारंभ श्री सत्यनारायण धर्मशाला में अपरान्ह 4 बजे हुआ। इसके पूर्व सुबह 8.30 बजे राजधानी एक्सप्रेस से स्वामी जी महाराज का संस्कारधानी नगरी में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

रेल्वे स्टेशन में मंदिर समिति के विष्णु प्रसाद लोहिया, अशोक लोहिया, नारायण अग्रवाल, नाथाभाई रायचा, रामावतार जोशी, लक्ष्मण लोहिया, संतोष सिंघल, पवन लोहिया, गुरुदेव भक्त मंडल के रानीदान शर्मा, बाबूलाल अग्रवाल, संतोष लोहिया, शिवराज अग्रवाल, मनीष लोहिया, दीपक सोनी, गजानन शर्मा, निरंजन शर्मा, मणि लोहिया, नीता लोहिया, शकुंतला अग्रवाल, अनुुराधा  लोहिया, कृष्णा लोहिया, अमित, चंद्रकांत सहित अनेक भक्त उपस्थित थे। श्री सत्यनारायण धर्मशाला पहुंचने पर पूज्य गुरुदेव भगवान का सनातन संस्कृति के अनुसार पं. कालू महाराज के नेतृत्व में मंत्रोचार के साथ तिलक किया गया।
 


अन्य पोस्ट