राजनांदगांव

खैरागढ़, 11 जुलाई। शहर के इतवारी बाजार स्थित दुकानों में पॉलिथीन का उपयोग करते पाए जाने और समझा इसका असर नहीं होने पर पालिका द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है। इस कार्रवाई से दुकानों में हडक़ंप की स्थिति रही कार्रवाई के डर से कई दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानों में रखे पॉलिथीन छुपा लिए।
दुकानदारों ने पॉलिथीन को बाहर कर दिया। सिंगल यूज़ प्लास्टिक और पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बाद लगातार समझाइश की प्रक्रिया खत्म कर पालिका प्रशासन ने पॉलिथीन उपयोग करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई शुरू की ।शहर के इतवारी बाजार पहुंची पालिका प्रशासन की टीम ने सीएमओ सूरज सिरदार के निर्देश में करवाई करते 35 दुकानों में प्रतिबंधित पॉलिथीन पकड़ी।
इस दौरान पालिका टीम ने इतवारी बाजार में अभियान चलाकर किराना दुकानों, मिठाई दुकानों सहित मछली मार्केट में छापामार कार्रवाई की जांच के दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग करना पाया गया। पालिका प्रशासन ने ?41 सौ का जुर्माना वसूल कर पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का चेतावनी दी।
सीएमओ सूरज सिरदार ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग न करने, ग्राहक को ऐसे पॉलिथीन में सामान की बिक्री करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। समझाइस के बाद भी नही मानने पर जुर्माना वसूला जा रहा है। दुकानों में सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक राजेश तिवारी पीयूष यादव संजय यादव सहित पालिका का अमला मौजूद था।