राजनांदगांव

पहली बार शिवनाथ का मोहारा एनीकट लबालब, मोंगरा के पानी से बढ़ा जलस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जुलाई। मानसून की धार तेज होते ही शिवनाथ की रफ्तार भी बढ़ गई है। पिछले दो-तीन दिनों के भीतर हुई सिलसिलेवार बारिश ने शिवनाथ नदी के जलस्तर को भी बढ़ा दिया है।
नदी का जलस्तर बढऩे के पीछे मोंगरा जलाशय से छोड़े गए पानी भी एक प्रमुख कारण है। मोंगरा जलाशय के 10 में से 2 गेट पिछले 24 घंटे से खोल दिए गए हैं। शनिवार को 6 हजार क्यूसेक पानी छोडऩे के बाद रविवार 4 हजार क्यूसेक पानी बैराज से छोड़ा गया। बताया जा रहा है कि मोंगरा के कैचमेंट एरिया से पानी की अच्छी आवक हुई है।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के पठारी क्षेत्रों में हुई अच्छी बारिश से पानी का बहाव सीधे बैराज में पहुंच गया है। यही कारण है कि मोंगरा बैराज छलकने लगा है। क्षमता से ज्यादा पानी भराव के बाद बैराज के दो गेट खोल दिए गए हैं। पिछले दो दिनों से जिले में अच्छी बारिश हुई है। समूचे जिले में मानसून ने रफ्तार पकड़ी है। जिसके चलते वनांचल और मैदानी इलाकों में बारिश का आंकड़ा भी बढ़ा है।
मोंगरा बैराज की जल क्षमता 32 मि.घन मी. है। मोंगरा बैराज के छलकने से शिवनाथ नदी की धार भी बढ़ी है। स्थानीय मोहारा एनीकट का पुराना पुल खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। वहीं मोहारा एनीकट में पानी भरने के साथ ही जलस्तर लगातार बढ़ते क्रम में है। इधर जिले के सूखा नाला बैराज, खातूटोला, पिपरिया जलाशय, रूसे जलाशय, ढ़ारा जलाशय, मटियामोती जलाशय, मडियान जलाशय एवं घुमरिया जलाशय का भी जलस्तर बढ़ गया है।