राजनांदगांव

कारोबारी पर हमला, अपराधी फरार
08-Jul-2022 3:52 PM
कारोबारी पर हमला, अपराधी फरार

भाजपा महिला मोर्चा ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जुलाई।
भाजपा महिला मोर्चा ने जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव के दिशा-निर्देश पर गुरुवार को कोतवाली थाना में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते मांग की कि गत् दिनों लालबाग गली नं. 2 में रात्रि 8.30 बजे शहर के व्यापारी संजय गणसानी के ऊपर प्राणघातक हमले के अपराधी आज दिनांक तक फरार हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

जिला भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्णिमा साहू, जिला अध्यक्ष किरण साहू एवं महामंत्री पारुल जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनते जा रहा है। अब प्रशासन का खौफ  अपराधियों में नहीं रहा । जिसके कारण आए दिन अलग-अलग प्रकार की घटनाएं घटित हो रही हैं और अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं।

व्यापारी संजय गणसानी पर हुए प्राणघातक हमले की निंदा करते महामंत्री पारुल जैन ने आरोपियों को तत्काल पकडक़र कठोर कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है और अगर इस मामले में हील हवाला किया गया तो महिला मोर्चा इस मामले को प्रदेश स्तर पर उठाएगी। प्रदर्शन के दौरान जिला भाजपा महिला मोर्चा की कई बहने उनके साथ थी।


अन्य पोस्ट