राजनांदगांव

अब तक जिले में 106 प्रमाण पत्र कराए उपलब्ध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह गुरुवार को मितान बनकर ममता नगर निवासी राजेन्द्र देवांगन के घर पहुंचकर मुख्यमंत्री मितान योजनांतर्गत 4 बच्चों के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया। कलेक्टर ने उनसे मितान की सेवाओं के संबंध में जानकारी ली।
राजेन्द्र देवांगन ने बताया कि पहले इस कार्य में समय लगता था, लेकिन अब घर पहुंच सेवा होने से समय की बचत होने के साथ ही मदद मिली है। कलेक्टर ने कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना नागरिकों को सरलता से सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हंै। इन सुविधाओं के अंतर्गत जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र जैसी सुविधाओं का लाभ नागरिक ले सकते हैं।
इसी तरह नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी चिखली निवासी हेमंत साव के घर जाकर बच्चों का जाति एवं आय प्रमाण पत्र दिया। वहीं एसडीएम अरूण वर्मा ने श्रीमती मंजू डोंगरे को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने बांसपाईपारा की श्रीमती योगिता धीवर को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। नागरिकों ने घर पर यह सुविधा मिल जाने पर प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान मितान विनय साहू, विशाल नेताम एवं आशीष वास्कले उपस्थित रहे।
इस योजना के तहत जिले में अब तक 106 प्रमाण पत्र नागरिकों को उपलब्ध कराएं गए हैं। जिसमें 38 नागरिकों को जन्म प्रमाण पत्र, 48 मृत्यु प्रमाण पत्र तथा 20 विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हंै। टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर जिले में नागरिक लगातार इस सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं।