राजनांदगांव

विशिष्ट पहचान पत्र बनाने 9 से शिविर
08-Jul-2022 2:44 PM
विशिष्ट पहचान पत्र बनाने 9 से शिविर

राजनांदगांव, 8 जुलाई।  आजादी के अमृत महोत्सव अभियान अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनाने कल 9 से 27 जुलाई तक सुबह 11 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरपी, संकुल प्राचार्य अपने अधीनस्थ संचालित शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों को शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनवाने के निर्देश दिए हैं।

जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 9 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमका में, जनपद पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत 11 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव में, जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत 13 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैंदाटोला में एवं 16 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमर्दा में, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत 18 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़ में, जनपद पंचायत खैरागढ़ अंतर्गत 20 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरागढ़ में, जनपद पंचायत छुईखदान अंतर्गत 23 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गण्डई में, जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत 25 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंबागढ़ चौकी तथा जनपद पंचायत मोहला अंतर्गत 27 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहला में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

दिव्यांजन जिनका दिव्यांगता का प्रतिशत 40 प्रतिशत या उससे अधिक है, उनका मेडिकल बोर्ड द्वारा चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) नहीं बना है या नवीनीकरण किए जाने के लिए दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण शिविर में किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट