राजनांदगांव

खुले निजी बोर को तत्काल बंद करने आयुक्त ने की अपील
08-Jul-2022 2:43 PM
खुले निजी बोर को तत्काल बंद  करने आयुक्त ने की अपील

बरसात में खुले बोर के आसपास पानी भरने पर हादसे की आशंका बढ़ी

राजनांदगांव, 08 जुलाई। जांजगीर-चांपा में बच्चे की बोर के गड्ढे में गिरने जैसी घटना की कहीं पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा खुले बोर बंद करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के अनुक्रम में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर निगम प्रशासन की ओर से निगम सीमा क्षेत्र के शासकीय बोरों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी छेद बंद पाए गए एवं निजी बोर वालों से खुले बोर बंद करने अपील की गयी।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जांजगीर-चांपा में बच्चे की बोर के गड्ढे में गिरने जैसी घटना की कहीं पुनरावृत्ति न हो, इसे ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा खुले बोरो की जांच की जा रही है। जांच उपरांत सभी शासकीय बोर के छेद बंद पाए गए हैं।
निजी बोरो की जांच की जा रही है। जांच उपरांत ईस्कान विहार कालोनी में दो बोर खुले पाए गए थे, जिन्हें नोटिस देकर कार्रवाई भी की गयी थी। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा खुले बोरों की जांच की जा रही है और खुले बोर बंद करने समझाईस देने के साथ-साथ कार्रवाई भी कर रहे हैं। उन्होंने निजी बोर के मालिकों से अपील करते कहा है कि खुले बोरवेल के गड्ढों को बंद कर ले। जिससे ऐसी कोई भी घटना दोबारा घटित न हो।

उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में पानी का जल स्तर बढ़ जाता है। इस वजह से बोर के पास गड्ढे दिखाई नहीं देते। जिससे हादसे होने की आशंका बढ़ जाती है। इसे भी ध्यान में रखते उन्होंने सभी गड्ढे बंद करने की अपील की है।
 


अन्य पोस्ट