राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत जिले में जल संरक्षण को प्रोत्साहन देने जन सहभागिता को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण बहुत जरूरी है। उन्होंने कैच दा रेन थीम के साथ जल संचय करने की जरूरत पर बल दिया है।
उन्होंने कहा कि वर्षा जल को संचय करते हमें इसका सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि हम भी जल संरक्षण में भागीदारी बनते सरकार का पूरा सहयोग करें और आने वाली पीढ़ी के लिए जल बचाएं। उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि जल संचय के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर जल का संचय अवश्य किया जाए।
जिपं अध्यक्ष साहू ने कहा कि जल की एक-एक बूंद अमूल्य है। इसे व्यर्थ न जाने दें। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य पानी की बचत व संग्रह करना है।
उन्होंने कहा कि बारिश के पानी का संग्रह करना है, ताकि जमीन का जल स्तर ऊंचा उठ सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैच द रेन जल शक्ति अभियान की शुरूआत की है और हम सबको इस अभियान में अपना सहयोग देना होगा एवं पानी की एक-एक बूंद का संचय करना होगा।