राजनांदगांव
स्कूली विद्यार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क ट्यूशन शिक्षा
07-Jul-2022 3:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 7 जुलाई। राजीव युवा मितान क्लब ककरेल एवं संकल्प एक प्रयास शिक्षा संस्था राजनांदगांव के सहयोग से ग्राम ककरेल के स्कूली विद्यार्थियों को नि:शुल्क ट्यूशन शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिसके लिए बुधवार को ट्यूशन भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ककरेल की सरपंच हेमेश्वसरी ठाकुरराम जांगड़े, सहायक विवि अधिकारी बलबीर सिंह, मितान क्लब अध्यक्ष जितेंद महिलांगे, कोषाध्यक्ष चिंता कोसरे, सचिव अश्विनी जोशी, राजेश बर्मन, मोहित साहू, सलीना जोशी, मेघा खुटे, बलदेव प्रसाद यादव, विजय जोशी, मुस्कान साहू, भुनेश्वरी बर्मन, गायत्री रात्रे, अभिषेक पाटिल व स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे