राजनांदगांव

कल पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता
28-May-2022 5:49 PM
कल पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता

राजनांदगांव, 28 मई। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से यामिनी क्रीड़ा एवं कला केंद्र, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राजनांदगांव एवं एक पहल-एक कोशिश के संयुक्त तत्वावधान में कल 29 मई को एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम के सभागार में सुबह 9 से 10.30 बजे तक आयोजित की जा रही है। 

उक्त प्रतियोगिता पूर्णत: नि:शुल्क है। जिसमें कक्षा पहली से महाविद्यालयीन एवं ओपन वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता चार वर्ग में आयोजित है। कक्षा पहली से पांचवीं, छठवीं से आठवीं, नवमी से बारहवीं तथा महाविद्यालयीन एवं ओपन वर्ग शामिल हैं। 

यामिनी क्रीड़ा एवं कला केंद्र के अध्यक्ष रीतेश देवांगन ने बताया कि प्रत्येक वर्ग में प्रथम तीन स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को पर्यावरण संरक्षण दिवस 5 जून को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट