राजनांदगांव

पूर्व पार्षद ने सीएम, कलेक्टर व वन अधिकारी को लिखा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई। शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवंं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने वाले वन विभाग के दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच और एफआईआर के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कलेक्टर एवं जिला वन मंडल अधिकारी से मांग की है।
श्री ओस्तवाल ने कहा कि राजनांदगांव जिले के अंतर्गत जिला वन मंडल विभाग द्वारा लेटान उन्मूलन कार्य परिसर गाताटोला कक्ष क्र. 536 उप परिक्षेत्र तुमड़ीबोड़ वन परिक्षेत्र टप्पा परिसर क्षेत्र में जो निर्माण कार्य के संबंध में खर्च की गई राशि एवं किए गए भुगतान के संबंध में 01 मार्च 2022 से लेकर आज आपके समक्ष यह शिकायत पत्र प्रस्तुत करने की कार्यालयीन मूलनस्ती एवं ठेकेदार-एजेंसी एवं अन्य जिन मजदूरों के नाम से भुगतान किया गया है एवं उनके द्वारा जो निर्माण कार्य आदि से संबंधित बिल व्हाउचर जो समय-समय पर पेश किए गए हैं उनके आधार कार्ड की छायापति एवं उन सभी दस्तावेजों के भुगतानों की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं शासकीय राशि का नियम विरूद्ध आहरण करने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई जाए।
श्री ओस्तावाल ने एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिला कलेक्टर एवं जिला वन मंडल अधिकारी से यह मांग की है कि तुमड़ीबोड वन परिक्षेत्र टप्पा परिसर क्षेत्र में जो वन मंडल विभाग द्वारा एक मार्च 2022 से लेकर आज यह शिकायत प्रस्तुत करने तक जो निर्माण कार्य करवाए गए हैं और नियम विरूद्ध शासकीय राशि का जो भुगतान जिन लोगों को किया गया है।
उस मामले की जांच करवाई जाए। तुमड़ीबोड परिक्षेत्र काय परिसर गाताटोला कक्ष क्र. 536 टप्पा परिसर क्षेत्र में 01 मार्च 2022 से लेकर आज आपके समक्ष यह आवेदन प्रस्तुत करने तक जो-जो निर्माण कार्य आदि हुए हैं, उन सभी की कार्यालयीन मूलनस्ती एवं मौके स्थल पर हुए निर्माण कार्य की जांच कराई जाए।
श्री ओस्तवाल ने उक्त ठेकेदार एजेंसी व अन्य जिन लोगों को जिला वन विभाग अधिकारी द्वारा जो कार्य टप्पा परिसर क्षेत्र में करवाया गया है और उक्त कार्य के परिपालन में जो बिल वाऊचर भुगतान हेेतु पेश किए गए हैं और उन सभी बिल वाऊचरों को प्रमाणित करने वालेे वन विभाग के अधिकारियों के हस्ताक्षर के सभी प्रमाणित दस्तावेज की जांच की जाए। उक्त बिल वाऊचर के संबंध मेें कितनी राशि का भुगतान नगद/चेक से जिन जिन मजदूरों के बैंक खाते में समय -समय पर डाला गया है एवं उन सभी मजदूरों के खाता नं. एवं उनके आधार कार्ड की प्रमाणित दस्तावेजों एवं उनके बैंक खातों मेें जो राशि डाली गई है उसकी जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करें।