राजनांदगांव

संदिग्ध घूमते 2 आरोपी पकड़ाए, भेजा गया जेल
27-May-2022 3:04 PM
संदिग्ध घूमते 2 आरोपी पकड़ाए, भेजा गया जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई।
संदिग्ध हालत में घूमते दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई करते जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 26 मई को पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मोहड़ चौक के पास दो संदिग्ध व्यक्ति को घूमते पकड़ा गया, जो पुलिस को देखकर छुप रहे थे। संदिग्ध अवस्था में दिखने पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। घूमने के उचित कारण पूछे जाने पर टाल-मटोल करने लगे। आरोपियों ने पूछताछ करने पर अपना नाम हीरामन चौधरी 32 साल निवासी बिटाल अंबागढ़ चौकी और परमानंद सलामे 20 साल मिस्प्री कोकड़ी गोंदिया महाराष्ट्र का होना बताया गया, जिन्हें थाना डोंगरगांव क्षेत्र में संदिग्ध हालात में घूमने का उचित कारण पूछा गया। उनके द्वारा संतुष्टजनक जवाब नहीं दिया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते जेल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट