राजनांदगांव

राजनांदगांव, 27 मई। भाजपा के जिला संयोजक (आर्थिक प्रकोष्ठ) योगेश बागड़ी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। जिसमें पेट्रोल-डीजल पर एक्साईज ड्यूटी में कमी कर सरकार ने देश की जनता को राहत पहुंचाया है। पिछले दो वर्ष में कोरोना महामारी पर लाखों-करोड़ खर्च कर जिस तरह महामारी से जनता को राहत पहुंचाया गया था उसके कारण विपरीत परिस्थियों के बावजूद ऐसी भारी कटौती करना मोदी सरकार की सराहनीय वित्त व्यवस्था को दर्शाता है।
मोदी सरकार की जनता फस्र्ट वाली इस भावना से सीख लेकर एवं दलगत राजनीति से उठकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी पेट्रोल एवं डीजल पर भारी भरकम टैक्स वैट को कम करना चाहिए। छत्तीसगढ़ की जनता प्रदेश के भारी भरकम वैट टैक्स पर कटौती पाकर पेट्रोल एवं डीजल प्रदेश सरकार से भी राहत पाने का हकदार है। देश की मोदी सरकार में पिछले वर्ष नवंबर में भी पेट्रोल एवं डीजल पर भारी एक्साईज ड्यूटी भी कम किया था। प्रदेश की बघेल सरकार ने ऊंट के मुंह में जीरा वाली मुहावरेंनुरूप कुछ पैसे की कमी की थी, जब कि उस समय भी देय कि कई राज्य सरकान ने प्रदेश के लगने वाली टैक्स में उल्लेखनीय कटौती कर अपने प्रदेश की जनता में रहात पहुंचाया था।
हम प्रदेश में मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि तत्काल प्रदेश में भारी टैक्स वैट पर कुछ कटौती कर पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों से प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाया।