राजनांदगांव
किसानों नेे योजनाओं के तहत राशि मिलने पर जाहिर की प्रसन्नता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने गुरुवार को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए सघन दौरा किया। इसी कड़ी में उन्होंने डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मोहारा में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुकुलदैहान, बोईरडीह, कोपेडीह एवं अंजोरा में गौठान तथा प्राथमिक शालाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया।
कलेक्टर सिन्हा ग्राम मोहारा के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में किसानों से रूबरू हुए। उन्होंने किसानों को खाद के संबंध में जानकारी दी और खाद का अग्रिम उठाव करने कहा। कलेक्टर ने बैंक के प्रबंधक को राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना को ध्यान में रखते आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंक में पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा। किसानों ने कलेक्टर को योजनाओं के तहत राशि मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की। ग्राम मोहारा के किसान उत्तम दास साहू ने बताया कि वे राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि लेने आए हैं। कलेक्टर ने वहां नवनिर्मित एटीएम मशीन का अवलोकन किया।
बच्चों को दें पौष्टिक भोजन
कलेक्टर सिन्हा ने ग्राम कोपेडीह एवं मोहारा आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां आंगनबाड़ी से बात की और मेन्यू के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने गंभीर कुपोषित दिव्यांग बच्चों के सेहत के संबंध में जानकारी ली और बच्चे को अंडा एवं पौष्टिक भोजन देने के लिए कहा।
लगाएं फलदार वृक्ष
कलेक्टर ने ग्राम बोईरडीह में 10 एकड़ में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत व्यापक पैमाने पर फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहतूत के पेड़ अवश्य लगाएं तथा रेशम पालन की गतिविधियां प्रारंभ करें। उन्होंने फैसिंग कराने के लिए कहा। समूह की महिलाओं के लिए आजीविका गतिविधि के तहत तालाब में मछलीपालन, मुर्गीशेड, 5 एकड़ में चारागाह लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी एस. घोष, जनपद सीईओ एसके ओझा, जनपद सीईओ रोशनी भगत, बीपीएम सुशील श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।