राजनांदगांव
नायाब तहसीलदार का रीडर भी संक्रमित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तहसील कार्यालय में कोरोना विस्फोट होने से आम लोगों के लिए तहसील कार्यालय को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ज्ञात हो कि नगर निगम कार्यालय को भी 31 जनवरी तक के लिए आम नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंध कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नांदगांव के तहसीदार, नायब तहसीलदार का रीडर समेत अन्य स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तहसील कार्यालय में आधा दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने पर सुरक्षा के मद्देनजर तहसील तथा नायब तहसील कार्यालय को आम नागरिकों के लिए सील कर दिया गया है। तहसील कार्यालय में कोरोना विस्फोट होने पर स्वास्थ्य कैम्प लगाकर वहां पदस्थ कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।
इधर नगर निगम कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण में लगातार वृद्धि होने पर सुरक्षा के मद्देनजर आम नागरिकों आम नागरिकों के लिए 11 दिन यानी 31 जनवरी तक निगम कार्यालय में आना-जाना प्रतिबंधित किया गया है। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के साथ-साथ प्रतिदिन अनेक लोग कोरोना संक्रमण में आ रहे हैं तथा निगम कार्यालय में भी कोरोना पॉजिटिव प्रकरण लगातार बढ़ रहे हैं। इस कारण कोविड-19 संक्रमा की रोकथाम एवं नियंत्रण के अलावा नागरिकों को कोरोना संक्रमण से दूर रखने को दृष्टिगत रखते निगम कार्यालय 21 से 31 जनवरी तक आम नागरिकों के आने-जाने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाता है। अतिआवश्यक सेवा से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए नागरिक अपने वार्ड पार्षद से संपर्क करें, ताकि पार्षद निगम के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से दूरभाष में सम्पर्क कर समस्या का निराकरण कराएंगे।


