राजनांदगांव

पीएम आवास किस्तों की लेट लतीफ ी से हितग्राही कर्ज में डूबे-आशीष
10-Dec-2021 6:12 PM
पीएम आवास किस्तों की लेट लतीफ ी से हितग्राही कर्ज में डूबे-आशीष

राजनांदगांव, 10 दिसंबर। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पीएम आवास किस्तों की लेट-लतीफी से हितग्राही कर्ज में डूबे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना गरीबों को पक्का मकान दिलाने केंद्र सरकार राज्य सरकार को पूरा पैसा दे रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार और निगम प्रशासन की उदासीनता के चलते जैसे-तैसे मकान निर्माण हितग्राही तो कर्ज लेकर कर लिए हैं, लेकिन समय में राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण गरीब पीएम हितग्राही कर्ज में डूबने के कारण परिवारिक स्थिति में विवाद पैदा होने लगे हैं, क्योंकि कर्जा देने वाला भी अब हितग्राहियों को कर्ज वापस मांगने दबाव बना रहे हैं

उन्होंने राज्य सरकार एवं निगम प्रशासन को आड़े हाथों लेते कहा कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को धराशाही व केंद्र सरकार को बदनाम करने की नियत से पीएम हितग्राहियों को समय पर किस्त जारी नहीं करना, इससे साफ जाहिर होता है, केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को बदनाम करने की नियत साफ  झलक रही है।


अन्य पोस्ट