राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर। नगर निगम द्वारा शीत ऋतु पर नगर के निर्धनों एवं श्रमिकजनों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था की है। जिसके अंतर्गत ईमाम चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, रेल्वे स्टेशन एवं चिखली देशमुख होटल के पास अलाव जलाया जा रहा है। अत्यधिक ठंड पडऩे पर निगम द्वारा शहर के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि ठंड को ध्यान में रखते राजनांदगांव में निर्धनों व श्रमिकों को शीत लहर से बचाने नगर निगम द्वारा इमाम चौक,पोस्ट ऑफिस चौक, रेल्वे स्टेशन एवं चिखली देशमुख होटल के पास अलाव जलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ठंड बढऩे पर शहर के अन्य सार्वजनिक स्थानों जैसे पुराना बस स्टैंड, पेंड्री मेडिकल कालेज के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी नागरिकों के लिए अलाव की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने ठंड को ध्यान में रखते शहर के प्रमुख स्थानों पर जलाये जा रहे अलाव को देर रात्रि तक जलाये रखने के निर्देश दिए हैं।