राजनांदगांव
दिव्य सत्संग आयोजन समिति की बैठक 12 को
10-Dec-2021 5:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 10 दिसंबर। ग्राम बोदेला में श्री सदगुरू कबीर दिव्य सत्संग-भजन एवं संगोष्ठी 24 एवं 25 दिसंबर कोमहात्मा श्री लेखचंद साहेब जी ज्योति कुंज कबीर आश्रम मुरमुंदा कुम्हारी दुर्ग अपनी मंडली के साथ सत्संग भजन करेंगे। उक्त जानकारी देते श्री सदगुरू कबीर सत्संग सेवयोग आश्रम समिति पेंडरी के अध्यक्ष फलेश साहू ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए समिति की विशेष बैठक 12 दिसंबर को दोपहर 3 बजे वर्मा कृषि फार्म बोदेला में आयोजित की गई है।
उन्होंने आयोजन समिति से जुड़े लोगों से उपस्थिति की अपील की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे