राजनांदगांव

शराब के नशे और बिना सूचना अनुपस्थिति का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 9 दिसंबर। शाला अवधि में ड्यूटी से गोल रहने व नशे में स्कूल जाने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं है। डीईओ ने शाला समय में नशे की हालत में मिले ब्लॉक के दो शिक्षकों तथा शाला में बिना सूचना गायब तथा कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले एक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस घटना के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के लापरवाह शिक्षकों व कर्मियो में हडकंप मचा हुआ है।
सप्ताहभर पहले ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा व प्राथमिक शाला सिरलगढ़ में शाला अवधि में स्कूल के अंदर नशे की हालत में मिले शिक्षक संतोष कुमार दामले व संतोष कुमार वर्मा को डीईओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि एक दिसंबर को बीईओ एसके धीवर व एबीईओ रूपेश तिवारी की टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान दोनों शिक्षक स्कूल में नशे की हालत में पाए गए थे। ग्रामीणों ने पंचनामा में दोनों शिक्षकों को नशे की हालत में स्कूल आने की पुष्टि की थी। इन शिक्षकों पर नशे में ड्यूटी करने के अलावा नियमित रूप से शाला नहीं पहुंचने तथा शाला आने पर भी बिना सूचना शाला से समय पूर्व चले जाने की भी शिकायत थी।
शराब के नशे में शाला में अध्यापन कार्य करने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी और इसका असर बच्चों पर प्रतिकूल पड़ रहा था। डीईओ ने मामले की गंभीरता व सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के सामान्य नियम 3 के तहत दोषी पाए गए इन दोनों सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में इन शिक्षकों का कार्यालय एवं मुख्यालय बीईओ कार्यालय अंबागढ़ चौकी होगा। इस घटना के बाद ड्यूटी के प्रति लापरवाह नजर आने वाले शिक्षकों में हडकंप मचा हुआ है।
लापरवाही पर ठेठवारलंझिया का सहायक शिक्षक भी निलंबित
ब्लॉक के प्राथमिक शाला ठेठवार लंझिया में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी मनोज कुमार टंडन को भी कर्तव्य में लापरवाह पाए जाने पर डीईओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षक श्री टंडन पर भी बिना सूचना स्कूल से गोल हो जाने एवं कार्य में लापरवाही बरतने की स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत की थी। बीईओ व एबीईओ की टीम ने ठेठवार लंझिया के औचक निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की शिकायतों को सही पाया था। यहां स्कूल शिक्षा विभाग की टीम को बच्चों की पढ़ाई का स्तर निम्न मिला था। इसके अलावा शाला से जुड़े वित्तीय अभिलेखों का संधारण नियमित नहीं मिला था और संस्था में विद्यार्थी सूचकांक प्रदर्शित नहीं किए जाने का आरोप सही मिला था। स्थानीय अधिकारियों ने शासकीय दायित्वों के प्रति शिखक मनोज टंडन की लापरवाही को देखते अपना प्रतिवेदन उच्च कार्यालय को जमा कर दिया था। बीईओ के प्रस्ताव पर डीईओ ने शिक्षक टंडन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय एवं कार्यालय मानपुर बीईओ कार्यालय कर दिया है।
व्यवस्था सुधारने जारी रहेगा औचक निरीक्षण
स्कूल शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारी ब्लॉक के स्कूलों में अध्यन-अध्यापन का बेहतर माहौल बनाने तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अपनी महीनेभर से स्कूलों का औचक निरीक्षण का अभियान चला रहे हैं, जहां कमिया मिल रही है। वहां व्यवस्था ठीक कराने प्रयास किया जा रहा है तथा ईमानदारी से निष्ठापूर्वक काम करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। बीईओ एसके धीवर व एबीईओ रूपेश तिवारी ने बताया कि पखवाड़ेभर पहले छग के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम के आगमन पर ब्लॉक के शिक्षकों को सम्मानित किया गया था और विभिन्न अभियानों को सफल बनाने उत्कृष्ट कार्य कराया जा रहा है, लेकिन जहां काम में लापरवाही की जा रही है और विभाग व शिक्षकों की छवि को धूमिल करने वालों को चेताया भी जा रहा है, लेकिन कार्यशैली में बदलाव नहीं लाने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।