राजनांदगांव

रेल और स्टेशन में आगजनी - दुर्घटना रोकने विशेष जांच अभियान
04-Dec-2021 1:54 PM
रेल और स्टेशन में आगजनी - दुर्घटना रोकने विशेष जांच अभियान

आरपीएफ के जवान धूम्रपान और नशा नहीं करने यात्रियों को दे रहे समझाईश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 दिसंबर।
रेल्वे सुरक्षा बल के स्थानीय अफसर और सुरक्षाकर्मी आगजनी और दुर्घटना रोकने संबंधी जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए एक विशेष अभियान के तहत रेल और स्टेशन परिसर में हादसों से निपटने के उपाय भी सुझा रहे हैं। 22 नवंबर से आगामी 6 दिसंबर तक वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त  पंकज चूघ के दिशा निर्देश पर रेल्वे सुरक्षा बल की ओर से स्थानीय स्टेशन में यात्रियों को धुम्रपान और नशा नहीं करने की समझाईश दी जा रही है।

सुरक्षाकर्मी  रेल में आगजनी से बचाव के लिए लगाए गए सिलेंडरों की जांच भी कर रहे हैं। स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों से सीधी चर्चा कर सुरक्षा संबंधी जानकारी भी दी जा रही है। साथ ही रेल्वे के कर्मचारियों द्वारा पेंट्रीकार एवं सफाई कर्मचारियों को भी हादसे के दौरान बचाव हेतु अग्निशमन यंत्रों के संचालन और प्रयोग के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है।


अन्य पोस्ट