राजनांदगांव

ढाबा में मंडई कार्यक्रम आयोजित
18-Nov-2021 5:58 PM
ढाबा में मंडई कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई , 18 नवंबर।
ग्राम पंचायत ढाबा के मंडई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में दिवंगत विधायक स्व. देवव्रत सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री जंघेल ने राज्य सरकार के गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान योजना के बारे में जानकारी देते कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम कर रही है और सदैव करती रहेगी

कार्यक्रम में श्री ताम्रकार, रमेश साहू, गोविंद धनकर, पार्षद चेतन देवांगन, सूरज नामदेव, हबीब खान, संतोष यदु, रिखीराम पटेल, अमित टंडन, सरपंच बेदुल वर्मा, पूरन मरकाम, पूर्व सरपंच ढाबा के बोधराज देवांगन, टिकेंद्र धुर्वे, पुलेंद्र साहू, साकेत सोनी, रिखी पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट