राजनांदगांव

साहू समाज का परिचय सम्मेलन 28 को
17-Nov-2021 5:42 PM
साहू समाज का परिचय सम्मेलन 28 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर।
जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा आगामी 28 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन व दीपावली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

जिला महामंत्री अमरनाथ साहू ने बताया कि यह आयोजन साहू सदन परिसर जिला चिकित्सालय बसंतपुर में होगा। इसके लिए विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत् दिनों जिला साहू संघ राजनंादगांव के कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्च की गई। बैठक में जिला साहू संघ के वार्षिक आमसभा व नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम के लिए 9 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है।

जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वार्षिक संबद्धता शुल्क, अंशदान राशि समय पर जमा करने, कार्यकाल पूर्ण कर चुके तहसीलों के चुनाव माह दिसंबर तक पूर्ण कर लिए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू, महामंत्री अमरनाथ साहू,  कोषाध्यक्ष विवेक साहू, उपाध्यक्षगण डीडी साहू, नीरा साहू, अंजू पूरन साहू, शैलेन्द्र साहू, चुम्मन साहू, तारा साहू, कुलेश्वर साहू, सहसचिव धरम साहू, पूर्णिमा साहू, उप कोषाध्यक्ष भुवाल साहू, अंकेक्षक अंजोर सिंह साहू, संयोजक राजनीतिक प्रकोष्ठ मदन साहू, महेन्द्र साहू, महेश साहू  आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट