राजनांदगांव
कार्तिक पूर्णिमा पर कल सैकड़ों लगाएंगे डुबकी
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 नवंबर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कल 18 नवंबर से तीन दिवसीय मोहारा मेला का आगाज हो जाएगा। वहीं दूसरे दिन 19 नवंबर को तडक़े सैकड़ों श्रद्धालु शिवनाथ नदी में डुबकी लगाएंगे। डुबकी लगाने के बाद लोग भगवान शिव की आराधना करने के बाद मेले का लुत्फ उठाएंगे। इधर नदी तट पर बसे मोहारा में परंपरागत रूप से मेला का तीन दिनी आयोजन कल गुरुवार से प्रारंभ होगा। जिले का मुख्य मेला होने की वजह से हजारों की तादाद में लोग सपरिवार मेले का लुत्फ उठाएंगे।
स्थानीय मेले में हर साल शहर के अलावा आसपास जिलों से सैकड़ों लोग पहुंचते हैं। लिहाजा मोहारा मेला पूरे अंचल में ख्याति प्राप्त है। शिवनाथ नदी स्थित लगने वाले मेला स्थल में झूले लगने का क्रम शुरू हो गया है। वहीं छोटे-छोटे दुकानदार भी मेला स्थल में व्यापार करने के लिए जगह का चयन कर रहे हैं। मेला स्थल में अलग-अलग तरह के कारोबारी दुकान लगाते हैं। मिठाई, झूले, कपड़े सहित अन्य फल के व्यापारी भी दुकान लगाने के लिए सालों से पहुंचते हैं। मोहारा मेले में सैकड़ों लोग परिवार सहित दिनभर मनोरंजन करते नजर आते हैं।
बताया जाता है कि सुबह दीपदान के बाद मेले में लोग परिवार के साथ तरह-तरह के व्यंजन और मनोरंजन स्थलों में पहुंचेंगे। शिवनाथ में डुबकी लगाने के बाद भगवान शिव के मंदिर में नारियल और फूल अर्पित करने के बाद लोग मेले में मौज मस्ती करते नजर आएंगे। मेला स्थल में भव्य झूले और इलेक्ट्रॉनिक खेल-खिलौने लगाए गए हैं। मोहारा मेला की चमक सालों से कायम है।
दीप दान करने अपील
महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी मेें प्रात: स्नान के लिए आवश्यक व्यवस्था करने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किए। उन्होंने नागरिकों से अपील करते कहा कि धार्मिक भावना व शुद्धता का प्रतीक गोबर से बने दीये से नदी में दीप दान करे। महापौर देशमुख ने मोहारा नदी के आसपास साफ-सफाई कर विद्युत व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देशित किए, ताकि पूजा-अर्चना में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा प्रतिवर्षानुसार मोहारा मेला स्थल में साफ-सफाई कर विद्युत व्यवस्था के साथ साथ पेयजल हेतु नल खड़ा करने तथा नदी की ओर बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिए।
प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल ने गत् दिनों महापौर से मुलाकात कर कार्तिक पूर्णिमा पर मोहारा मेला में मांसाहार पर प्रतिबंध लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में नंदूराम साहू, अनूप श्रीवास, राजबहादुर सिंह, रिंकू तिवारी, अरुण गुप्ता, प्रशांत दुबे, प्रिंस प्रशांत हाथीबेड, अंशुल कसार, गगन साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।


