राजनांदगांव

धान की 6 खरही में लगी आग
08-Nov-2021 5:39 PM
धान की 6 खरही में लगी आग

दो किसानों को लाखों का नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 8 नवंबर।
ग्राम विचारपुर ठाकुरबांधा में रविवार दोपहर कोठार में रखी धान की 6 खरही में आग लग गई। आग को काबू करने में ग्रामीणों ने एकजुट होकर पूरा प्रयास किया, जिससे कोठार में रखे अन्य धान की खरही को बचाया जा सका, पर धान के 6 खरही में आग लग जाने से दो किसानों को लाखों की क्षति का सामना करना पड़ा है। दमकल की मदद से आग में पूरी तरह काबू पाया गया।

घटना के समय गांव के बच्चे कोठार के आसपास ही खेल रहे थे। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, पर आग को काबू करने के लिए ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों से पानी लेकर किसी तरह आग को फैलने से रोका। घटना की सूचना मिलते ही अंबागढ़ चौकी से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग को पूरी तरह काबू में किया।

ठाकुरबांधा मेें पंचायत सचिव विष्णुराम अंबादे के घर के पीछे कोठार में रजन सिंह चंद्रवंशी व पंचराम चंद्रवंशी की तीन-तीन धान की खरही में आग लग गई। आगजनी से इन दोनों किसानों को लाखों की क्षति का सामना करना पड़ा। पीडि़त किसानों ने शासन से मुआवजा देने की मांग की है।
 


अन्य पोस्ट