राजनांदगांव

फसल बीमा से वंचित ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट
22-Oct-2021 2:15 PM
फसल बीमा से वंचित ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट

 

2020-21 की बीमा राशि देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर।
छुईखदान क्षेत्र के डुमरिया ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम दरबानटोला के ग्रामीण शुक्रवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि देने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप है कि 2020-21 में  सेवा सहकारी समिति पैलीमेटा द्वारा बीमा कराया गया था, किन्तु आज पर्यन्त किसी भी किसान को उक्त योजना का लाभ नहीं मिला।

किसानों का कहना है कि कंपनी द्वारा बीमा कराए जाने के बावजूद आर्थिक फायदा नहीं दिया गया। रबी की फसल के लिए बड़ी संख्या में पंचायत के किसानों ने बीमा कराया था। ग्राम पंचायत के सरपंच कुंभलाल के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम ज्ञापन में बीमा राशि नहीं मिलने की जानकारी देते जल्द ही बीमा का भुगतान किए जाने की मांग की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान कलेक्टोरेट में पहुंचे थे। किसानों का आरोप है कि कंपनी ने सीधे तौर पर उनके साथ धोखाधड़ी की है।


अन्य पोस्ट