राजनांदगांव

मेयर ने किया कांक्रिटिंग रोड निर्माण का भूमिपूजन
19-Oct-2021 4:25 PM
मेयर ने किया कांक्रिटिंग रोड निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने सोमवार को वार्ड नं. 12 स्थित शिक्षक नगर में अधोसंरचना मद अंतर्गत 5 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रिटिंग रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर विनय झा,  सिद्धार्थ डोंगरे,  पूर्णिमा नागदेव उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड के मनीष गौतम, दिलीप चंद्राकर, परवेज खान, बिहारी मेश्राम, दीपक गनवीर, राजेश सोनी, दीपक शौर्य, अलिस्का खान, बिमला शेंडे द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने शिक्षक नगर में सीमेंट कांक्रिटिंग निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की मांग एवं पार्षद की अनुशंसा से सीमेंट कांक्रिटिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण किया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर उप अभियंता पिंकी खाती एवं निगम का अमला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट