राजनांदगांव
एसपी ने किया शस्त्रों की पूजा
16-Oct-2021 1:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। विजयादशमी पर्व पर शहर के पुलिस लाइन में शास्त्र पूजन किया गया। शस्त्र पूजन में एसपी डी. श्रवण सहित अन्य पुलिस अफसर और जवान की मौजूदगी में मां दुर्गा की आराधना की गई। वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में शस्त्रों की पूजा की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलता की ओर बढ़ रही पुलिस के लिए शस्त्रों के पूजा का काफी महत्व है। इन शस्त्रों के माध्यम से ही आज पुलिस नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। जिले के सभी थानों और पुलिस बेस कैम्प में शस्त्र पूजा की गई। इस पूजा के माध्यम से देश और पदेश में अमन की कामना की गई। इस दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे