राजनांदगांव
19 तक जुलूस एवं रैली प्रतिबंधित
12-Oct-2021 4:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कलेक्टर-एसपी ने ली शांति समिति की बैठक
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक ली। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि आपसी सौहार्द एवं सद्भावना के लिए इसके पूर्व आयोजित शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया जा चुका है कि जुलूस एवं रैली प्रतिबंधित रहेंगे। आगामी 19 अक्टूबर तक जुलूस एवं रैली पर प्रतिबंध रहेगा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, नगर पुलिस अधीक्षक गौरवराम राय सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी विशेष रूप से उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे