राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। नगर विकास की कड़ी में महापौर हेमा देशमुख ने वार्डों में अलग-अलग आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, पूजा-अर्चना कर श्रीफल फोडक़र किया।
मोहड वार्ड नं. 49 स्थित शीतला मंदिर के पास राज्य प्रविर्तित योजनांतर्गत 21 लाख रुपए की लागत से उद्यान निर्माण, अधोसंरचना मद अंतर्गत 10 लाख की लागत से नाली व पीसीसी रोड निर्माण एवं महापौर निधि 5 लाख रुपए की लागत से शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य तथा बैगा पारा लखोली वार्ड नं. 33 में राज्य प्रविर्तित योजनांतर्गत 7.50 लाख रुपए की लागत से मुक्तिधाम उन्नयन कार्य व बैगापारा हाई स्कूल में 11 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान निर्माण कार्य कराए जाने महापौर ने वार्डों में भूमिपूजन किया।
अलग-अलग वार्ड में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड नं. 49 के यादवराम चंद्राकर, रामप्रसाद साहू, स्वतंत्रदास हिरवानी, जागृत साहू, ओमप्रकाश साहू, सुरेश निषाद, रमेश निषाद, वेजंती रजक, उर्वशी हिरवानी, गणेशराम हिरवानी एवं वार्ड नं. 33 के धर्मेन्द्र साहू, प्रमोद साहू, अशोक शर्मा, नूतन राजपूत, उर्मिला देशलहरे, धनेश्वरी साहू, सोनारिनबाई ने अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा उद्यान निर्माण, मुक्तिधाम उन्नयन कार्य, खेल मैदान निर्माण, सामुदायिक भवन, नाली व सीसी रोड निर्माण कार्य का पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों एवं पार्षद की मांग अनुसार वार्ड में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में मोहड मेें राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान निर्माण, महापौर निधि से सामुदायिक भवन, अधोसंरचना मद से नाली व पीसीसी रोड निर्माण कार्य एवं बैगा पारा लखोली में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत मुक्तिधाम उन्नयन व खेल मैदान निर्माण कार्य कराने भूमिपूजन किया जा रहा है। जिसका अतिशीघ्र निर्माण कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मूूलभूत सुविधा रोड-नाली निर्माण तथा मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्यीकरण, खेल मैदान व उद्यान निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए राशि उपलब्ध कराए थे। जिसके तहत उक्त कार्य कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री की मंशानुरूप इसी प्रकार शहर में विकास कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर उप अभियंता गरिमा वर्मा व तिलक राज धुर्वे सहित दोनों वार्ड के वार्डवासी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता समेत मधुकर वंजारी, भागचंद साहू, विनय झा, राजेश गुप्ता चम्पू, गणेश पवार, सुनीता फडऩवीस, दुलारीबाई साहू, संजय रजक, अरविन्द्र वर्मा, शरद पटेल, ऋषि शास्त्री, महेश साहू, केवल साहू, अवधेश प्रजापति, सचिन टुरहाटे, दीनू साहू, राकेश चंद्राकर उपस्थित थे।