राजनांदगांव

नक्सलियों के डंप में मिले विस्फोट सामान
10-Oct-2021 1:17 PM
नक्सलियों के डंप में मिले विस्फोट सामान

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। मानपुर के कोहका इलाके के कोरांचा के जंगल में गश्ती दल ने फोर्स को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जमीन में गढ़ाकर रखे नक्सलियों के घातक सामानों की खेप बरामद की है। काफी समय बाद पुलिस को नक्सलियों के खतरनाक इरादों को लेकर जमीन में गढ़ाए सामान हाथ लगे है।

मानपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट के नेतृत्व में जवानों ने सर्चिंग के दौरान कोरांचा पहाड़ी में छुपाकर रखे सामान जब्त किए। पुलिस का कहना है कि नक्सली सुरक्षाबलों को बारूदी विस्फोट से उड़ाने की योजना के तहत ही जमीन पर सामान छुपाए हुए थे। इससे पहले फोर्स ने डंप को निकालकर नक्सलियों के खतरनाक इरादों पर पानी फेर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार एक 25 लीटर क्षमता के एक प्लास्टिक ड्रम में आईईडी में उपयोग किए जाने वाले सामान छुपाकर नक्सलियों ने रखा था, जिसमें एक किलो गन पाऊउर, 2.5 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 100 नग सुतली बम, एक नग एलीमेटर, बोन फिक्स, 10 नग फेवीकॉल, समेत दैनिक उपयोग की वस्तुएं शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर की दोपहर करीब 2.30 बजे के आसपास नक्सलियों के सामानों पर सुरक्षाबलों की नजर पड़ी। इस कार्रवाई में जिला पुलिस बल व  डीआरजी की जवान शामिल थे।


अन्य पोस्ट