राजनांदगांव

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में युगांतर का प्रथम चयनित
09-Oct-2021 4:49 PM
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में युगांतर का प्रथम चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 9 अक्टूबर। 
युगंातर पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र प्रथम गोयल पिता डॉ. शिरीष गोयल, माता डॉ. पूजा गोयल ने 27वीं राज्य स्तरीय शालेय जिमनास्टिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते एक गोल्ड और 6 सिल्वर मैडल अर्जित किया है। इस आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय शालेय जिमनास्टिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में हुआ है।  

उल्लेखनीय है कि प्रथम को पहला सिल्वर मैडल फ्लोर एक्सरसाइज में मिला तथा दूसरा सिल्वर मैडल उन्हें वाल्ट एक्सरसाइज में मिला। जबकि तीसरा इवेंट्स  उनके लिए काफी सौभाग्यशाली साबित हुआ। उन्होंने इस हाइबर इवेंट्स में हाइबर रॉड में लटककर रोमांचकारी जिमनास्टिक एक्सरसाइज प्रस्तुतकर दर्शकों का मन मोह लिया। उन्हें इस इवेंट्स में शानदार प्रस्तुतिकरण करने हेतु प्रतियोगिता का गोल्ड मैडल जीता। इसके बाद उन्होंने पैरेलल बार इवेंट के दो रॉड में एक साथ लटककर प्रभावकारी एक्सरसाइज की, इसमें फिर उन्हें तीसरा सिल्वर मैडल मिला। रोमन-रिंग इवेंट्स में उन्हें चौथा सिल्वर मैडल मिला। कॉमन हॉर्स इवेंट्स में उन्होंने पतले लंबे टेबल के दो हैंडल में शानदार एक्सरसाइज का नजारा प्रस्तुत कर पांचवा सिल्वर मैडल प्राप्त किया। 6वां सिल्वर मैडल उन्हें इन 5 इवेंट्स में ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए दिया गया।

इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य, चेयरमैन सुरेश अग्रवाल,  युगांतर ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशनंस के अध्यक्ष सुशील कोठारी, निदेशकगण अजय सिंगी, अखराज कोटडिय़ा, पारस अग्रवाल, विनय डड्ढा, मिश्रीलाल गोलछा, विनोद सदानी, नरेंद्र कोटडिय़ा, राजकुमार अग्रवाल, प्रसन्न टाटिया, डॉ. मोहन पारख, मदन लुनावत, पारस चोपड़ा, शालू गंडेचा, सरस्वती भंसाली, एकेडमिक हेड शैलजा एम. नायर शिक्षकों ने प्रथम को बधाई दी।
 


अन्य पोस्ट