राजनांदगांव

डोंगरगढ़ कांग्रेस शहर अध्यक्ष के साथ झूमाझटकी
04-Oct-2021 1:15 PM
डोंगरगढ़ कांग्रेस शहर अध्यक्ष के साथ झूमाझटकी

 

युवा कांग्रेस से जुड़े युवक के खिलाफ पुलिस की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
डोंगरगढ़ शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गोमास्ता के साथ उनके ही पार्टी के युवा कांग्रेस के एक युवक ने प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में झूमाझटकी की है। शहर अध्यक्ष संजीव गोमास्ता ने अपने साथ हुए कथित गाली-गलौज और हाथापाई के मामले में पुलिस से लिखित में शिकायत की है। अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने फिलहाल मामले की छानबीन शुरू की है। विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत डोंगरगढ़ के दौरे पर थे। इस दौरान एक आयोजन को लेकर संजीव गोमास्ता और नीतू लारोकर ने झूमाझटकी की। पूर्व मंत्री धनेश पटिला की उपस्थिति में शहर अध्यक्ष को लारोकर द्वारा धमकी भरे लहजे में ज्यादा राजनीति नहीं करने की नसीहत दी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शहर अध्यक्ष गोमास्ता के साथ हुए बर्ताव पर वहां मौजूद नेताओं ने चुप्पी साध ली। इसके बाद मामले को लेकर पुलिस से गोमास्ता ने लिखित शिकायत की। इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी केके पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि लिखित शिकायत की जांच की जा रही है। विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गोमास्ता ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि युवक कांग्रेस से जुड़े युवक ने सरेराह झूमाझटकी करते जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस से लिखित शिकायत में जांच का आग्रह किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ में प्रभारी मंत्री का आगमन हुआ, जहां गांधी प्रतिमा का अनावरण किया जाना था, लेकिन प्रतिमा अनावरण के लिए छपाया गया आमंत्रण पत्र में ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गोमास्ता का नाम नहीं था, जिसे लेकर आयोजन समिति में नाराजगी थी और इसी बात को लेकर कार्यकर्ता प्रभारी मंत्री के समक्ष नारेबाजी भी कर रहे थे। इसी  दौरान जिला एवं कांग्रेस के नीतू लारोकर से गोमास्ता का विवाद बढ़ता गया और लारोकर ने गोमास्ता के साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान पूर्व विधायक श्री पटिला भी उपस्थित थे। विवाद के बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गोमास्ता ने डोंगरगढ़ थाना में एक लिखित शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को गोलबाजार आजाद चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम के पश्चात जब वे अपने घर जाने लगे तो नीतू लारोकर ने साथियों के साथ उनका कॉलर पकड़ा और झूमाझटकी की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। भविष्य में मेरे साथ कुछ भी घटना घटती है तो उसके जिम्मेदार नीतू लारोकर होंगे।


अन्य पोस्ट