राजनांदगांव

साहू समाज का परिचय सम्मेलन 28 को
30-Sep-2021 5:30 PM
साहू समाज का परिचय सम्मेलन 28 को

राजनांदगांव, 30 सितंबर। जिला साहू संघ राजनांदगांव की बैठक गत दिनों स्थानीय साहू सदन जिला चिकित्सालय के सामने जिलाध्यक्ष कमल किशोर साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। प्रतिवर्ष होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन इस बार 28 नवंबर को राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा। इस अवसर प्रकाशित होने वाले सामाजिक दर्पण का भी प्रकाशन होगा। जिसमें युवक-युवती का परिचय, सामाजिक  रीति-नीति व संदेश के अलावा सामाजिकजनों का विज्ञापन भी प्रकाशित किए जाएंगे। इस संबंध में सभी तहसील को परिपत्र जारी कर दिया गया है।

 सामाजिक दर्पण के संपादन हेतु संपादक मंडल का गठन किया गया है। जिसमें छन्नूलाल साहू, महेश्वर प्रसाद साहू, जय प्रकाश साहू, पीआर  साहू, भागवत साहू, मिलन साहू शामिल हैं।
जिला साहू संघ राजनांदगांव के महामंत्री ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि आगामी 14 नवंबर को दीपावली मिलन समारोह व वार्षिक आमसभा का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसके अलावा बैठक में आजीवन सदस्य का सत्यापन ग्राम, परिक्षेत्र व तहसील ईकाई के माध्यम से कराए जाने तत्पश्चात उन्हें नवीनीकरण किए जाने का निर्णय  लिया गया है। जिला साहू संघ के नियमानुसार नए आजीवन सदस्य  बनाए जाने की प्रक्रिया को जारी रखने का भी निर्णय लिया गया है।

बैठक में जिला साहू संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष कमल किशोर साहू, महामंत्री अमरनाथ साहू, उपाध्यक्ष नीरा साहू, मानिक साहू चौकी, संगठन सचिव हेमंत साहू, सहसचिव धरम साहू, उप कोषाध्यक्ष भुवाल साहू, अंकेक्षक अंजोर सिंह साहू, तहसील अध्यक्षगण हंसराज साहू डोंगरगढ़, भागवत साहू राजनांदगांव, मधु साहू चौकी, शिव साहू मोहला, गोवर्धन साहू कार्यकारी अध्यक्ष छुईखदान, हेमंत साहू तहसील सचिव डोंगरगांव, मदन साहू तहसील प्रतिनिधि खैरागढ़, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के सहसचिव सुजाता साहू, न्याय प्रकोष्ठ के महेश्वर प्रसाद साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के जेपी साहू, गैदराम साहू, ललित कुमार साहू, मदन साहू, बलिराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, श्यामसाय साहू, अजय साहू, चतुर साहू आदि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट