राजनांदगांव

संगीत नगरी खैरागढ़ में बंद रहा बेअसर
28-Sep-2021 5:31 PM
संगीत नगरी खैरागढ़ में बंद रहा बेअसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 28 सितंबर।
संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के राष्ट्रीय आह्वान पर सोमवार को भारत बंद को समर्थन देने शहर किसान संघ ने रैली निकाली। 
सोमवार सुबह से बंद कराने जुटे किसान संघ प्रतिनिधि ने व्यापारियों और दुकानदारों से बंद में सहयोग मांगा।  सुबह-सुबह कुछ दुकानें बंद थी फिर रोजाना की तरह सभी प्रतिष्ठानें चालू रहीं। 
गौरतलब हो कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अपनी मांग काले कानून को वापस लेने ,किसानो को फसल समर्थन मूल्य लागू करने को लेकर पिछले 10 माह से जारी धरना प्रदर्शन के बाद भारत बंद का आह्वान किया था। 

शहर में बंद के समर्थन में निकाले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशोदा वर्मा शहर अध्यक्ष भीकमचंद छाजेड़ किसान नेता नीलांबर, ज्ञानेश्वर वर्मा, प्रहलाद वर्मा, उत्तम सिंह, सुरेंद्र सिंह ,रज्जाक खान डॉ किरण झा, मीरा चोपड़ नसीमा बेगम, संध्या अग्रवाल सहित अन्य ने शहर में भारत बंद को लेकर समर्थन मांगा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यशोदा वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों की आवाज को पिछले 10 माह से दबाने का हर संभव प्रयास कर चुके हैं, लेकिन किसानों की उचित मांगों को चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नहीं मान रहे हैं, जिसके विरोध में भारत बंद को किसान संघ सहित किसान अपना पूर्ण समर्थन देते हैं ।

भारत बंद के समर्थन की मांगों को लेकर शहर में बंद काअसर देखने को नहीं मिला।
 


अन्य पोस्ट