राजनांदगांव

विभिन्न आयोजनों में शामिल हुए महंत रामसुंदर दास
22-Sep-2021 6:48 PM
 विभिन्न आयोजनों में शामिल हुए महंत रामसुंदर दास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 22 सितंबर।  छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास का विकासखंड के अंतर्गत स्थित अमलीडीह तथा पाड़ादाह के विभिन्न कार्यों में शामिल हुए।

गौ सेवा आयोग अध्यक्ष रामसुंदर दास सबसे पहले खैरागढ़ स्थित श्री राम जानकी मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने छत्तीसगढ़ संत समिति के द्वारा आयोजित बैठक में भाग लिया ।यहां छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न स्थानों में चल कर आए हुए संत महात्मा एवं श्रद्धालु उपस्थित थे ।महंत श्री राम गौशाला समिति द्वारा संचालित खैरागढ़ की गौशाला में दुर्घटनाग्रस्त गोवंश के अवलोकन के लिए उपस्थित हुए यहां उन्होंने गौ माता की मूर्ति का अनावरण भी किया। अपने निर्धारित समय पर महंत विकासखंड के अंतर्गत संचालित गोपाल गोवर्धन गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने गौशाला संचालकों से सवाल जवाब करते हुए मवेशियों को केवल पैरा कुट्टी खिलाने पर नाराजगी व्यक्त किया। पशु आहार में दिया जाने वाला दाना भूसा मिलाने को कहा। महंत ने कहा कि इससे पशुओं के शारीरिक विकास पर प्रभाव पड़ेगा ।महंत ने कहा कि गौशाला समिति को शासन द्वारा समय पर अनुदान दिया जा रहा है गौ माताओं की खाने पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने गौशाला संचालकों से पूछा कि डॉक्टर समय पर आते हैं या नहीं ? वैक्सीनेशन और शेड निर्माण के लिए गोसेवा आयोग के द्वारा अब तक प्राप्त अनुदान की भी जानकारी ली । महंत के साथ इस कार्यक्रम में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य गौशाला आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना लाल यादव ,नीलेश शर्मा, सुनील कांत पांडे, नीलांबर वर्मा ,प्रणव दास वैष्णव ,यशोदा वर्मा, राजेंद्र वर्मा ,नरेंद्र सेन ,कोमल वर्मा ,नसीमा मेमन, दीपचंद छाजेड़, हरीश यादव ,भोला राम यादव, सुनील यादव ,सूरज यादव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट