राजनांदगांव

अटल टिंकरिंग लैब के विशेषज्ञों ने गिनाई खूबियां
21-Sep-2021 7:11 PM
अटल टिंकरिंग लैब के विशेषज्ञों ने गिनाई खूबियां

कार्यशाला को आईएएस स्वाति राव ने वर्चुअल किया संबोधित

राजनांदगांव, 21 सितंबर। शहर के वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब की एक कार्यशाला के जरिये बिलासपुर के धनंजय पांडेय व नरेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में लैब की खूबियों की जानकारी दी। कार्यशाला में विशेष रूप से नीति आयोग दिल्ली से आईएएस स्वाति राव भी वर्चुअल शामिल होते हुए टिंकरिंग लैब प्रारंभ करने के उद्देश्यों के विषय पर कार्यशाला में उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दी। 

इस कार्यशाला में प्रेरकों ने खगोल शास्त्र, फगल अन्वेषण, समाज व प्रायोजना विकास, डैशबोर्ड तथा पीएफएमएस के विषय में चर्चा की। साथ ही एटीएल  प्रभारी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्रेरित किया।  कार्यशाला में मेजबान शाला के अतिरिक्त शास. उ. मा. शालाएं सोमनी, जंगलपुर, बीजेभाटा, महारानी लक्ष्मीबाई, बक्शी तथा युगांतर स्कूल के प्रभारी शिक्षकों ने सहभागिता दिखाई।
 


अन्य पोस्ट