राजनांदगांव

टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना
19-Sep-2021 5:05 PM
टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना

69 पंचायतों में करेगी प्रचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 19 सितंबर।
विकासखंड के 69 ग्राम पंचायतों में महामारी की रोकथाम के लिए कोविड टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मुहिम के तहत आम जनता को टीकाकरण के लिए जागरूक करने शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय से टीकाकरण जागरूकता रथ को रवाना किया गया। 

यह रथ गांव-गांव जाकर न केवल नागरिकों को जागरूक करेगी, बल्कि हर गांव में पोस्टर, पाम्प्लेट, बैनर, नारा लेखन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कोरोना महामारी के बचाव के लिए आम जनता को सतर्क करते महामारी से बचाव के लिए कोविड का वैक्सीन लगाने प्रेरित करेगी।

शुक्रवार को जनपद पंचायत परिसर में समर्थन संस्था के माध्यम से निकाली जा रही टीकाकरण जागरूकता रथ को जनपद पंचायत के सीईओ भानुप्रताप चुरेन्द्र एवं बीएमओ डॉ. आरआर ध्रुवे ने हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्र के लिए रवाना किया। 

समर्थन संस्था के स्थानीय प्रमुख मुकेश वर्मा ने बताया कि यह टीकाकरण जागरूकता रथ ब्लॉक के 69 ग्राम पंचायत व सभी गांव में पहुंचकर लोगों को कोरोना महामारी के बचाव के लिए कोविड का टीकाकरण कराने प्रेरित करेगी। संस्था की ओर से जानकारी दी गई कि वे जागरूकता रथ ही नहीं संचार के विभिन्न माध्यमों से आम जनता को महामारी के बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान बीपीएम विनोद यादव, समर्थन संस्था के मुकेश कुमार वर्मा, राजकुमार श्रीवास, चरण मेश्राम सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट