राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 19 सितंबर। भगवान विश्वकर्मा जयंती पर खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ग्राम छछानपाहरी और आटरा में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं बैठक तथा विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुर्इं।
विधायक श्रीमती साहू ने गांव के विकास के लिए लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस स्थान में गांव के विकास के लिए लोग एक मंच में आकर काम करते हैं, उन गांवों का विकास तेजी से होता है, इसलिए ग्राम व पंचायत स्तर में होने वाले कामों को सभी को साथ में लेकर किया जाना चाहिए।
शुक्रवार को विधायक श्रीमती साहू ग्राम छछानपाहरी में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित नवीन यात्री प्रतिक्षालय व सामुदायिक शौचालय भवन का लोकार्पण किया। जबकि आटरा में विधायक भगवान विश्वकर्मा पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई।
कार्यक्रम में विधायक श्रीमती साहू मुख्य अतिथि व छछानपाहरी सरपंच ईश्वरी कोमरे व आटरा सरपंच की अध्यक्षता एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जनपद सदस्य रामाधार हिरवानी, कांग्रेस नेता बसंत मंडावी, लालचंद साहू, ललित साहू, भैयाराम यदु, मोनू कुरैशी, अजय अग्रवाल, कुंती कुंजाम के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी व अन्य अतिथियों ने भी प्रदेश सरकार के कार्यों का ब्यौरा दिया। कार्यक्रम कुशल साहू, डेमन साहू, नमेश श्याम सहित बडी संख्या में आटरा व छछानपाहरी सहित दाउटोला, बहोरनभेडी, हितागुटा, थुहाडबरी, ठेठवार लंझिया के ग्रामीणजन व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आटरा हाईस्कूल और छछानपाहरी महिला भवन के लिए सौगात
विधायक श्रीमती साहू ने आटरा में स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर हाईस्कूल भवन में आहता निर्माण के लिए तीन लाख देने की घोषणा की। साथ ही पेयजल समस्या के निराकरण के लिए मोटर पंप व पाईप लाइन के लिए राशि दिलाने का आश्वासन दिया। जबकि छछानपाहरी में पंचायत प्रतिनिधियों व महिलाओं की मांग पर महिला प्रशिक्षण भवन के लिए 6 लाख की मंजूरी दी।