राजनांदगांव

युकांईयों ने मनाया बेरोजगारी दिवस
18-Sep-2021 6:16 PM
युकांईयों ने मनाया बेरोजगारी दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 18 सितंबर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को युवक कांग्रेस गंडई ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान युवक कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही हाथों में थाली लेकर जमकर हल्ला बोला।

कांग्रेसियों ने संदेश दिया कि महत्वपूर्ण डिग्रियां लेने के बावजूद बेरोजगार चाय-पकौड़ों की दुकान लगाने मजबूर हैं। इधर भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन आगामी दिनों तक किया जाएगा।

कांग्रेसियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने सभी सरकारी संस्थाओं और सरकारी विभागों को निजीकरण कर दिया है। ऐसे में युवाओं में भारी आक्रोश है। बताया  गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष देश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था,  लेकिन उनके कार्यकाल में दिन-ब-दिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। 

युवक कांग्रेस ने गंडई के मुख्य चौक से हल्ला बोलते पुलिस लाइन नया बस स्टैंड मां गंगई मंदिर से ए मार्केट होते हुए मुख्य चौक पर इक_ा हुए। कार्यक्रम में रणजीत सिंह चंदेल, खैरागढ़ यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहसीन खान, दिलीप ओगरे, भिगेश यदु,  क्रांति ताम्रकार, नारायण चतुर्वेदी, लियाकत अली, चुरावन छेदेया, अमित टंडन, पुरुषोत्तम यादव, शुभम बघेल, जित्तू ठाकुर, दिनेश रजक, सरपंच पंचराम, बेदुल वर्मा, पूरण मरकाम, मोहन साहू, शशि साहू, राकेश साहू, नितिन ठाकुर, तब्बू खान, रवि पटेल, टीकम पटेल, नेम सिंह निर्मलकर, दिनेश यादव, कुलेश यादव, मुकेश यादव, सोमनाथ झारिया, सर्वेश्वर झारिया, बीजू यादव सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

 


अन्य पोस्ट