राजनांदगांव

चोरी का आरोपी नाबालिग पकड़ाया
18-Sep-2021 5:25 PM
चोरी का आरोपी नाबालिग पकड़ाया

गंडई, 18 सितंबर। पुलिस ने चोरी के आरोपी एक नाबालिग को पकडक़र किशोर न्यायाबोर्ड राजनांदगांव पेश किया गया। 
 शासकीय उचित मूल्य की दुकान गंडई  में ताला तोडक़र नगदी चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। मुखबिर से रात करीब एक-दो बजे एक अज्ञात व्यक्ति के घूमने की सूचना मिली। थाना प्रभारी निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र एवं स्टॉफ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते  दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला कर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में उचित मूल्य की दुकान में रात्रि में ताला तोडक़र गल्ले से चोरी करना एवं चोरी के रकम को अपने घर में छुपाकर रखना स्वीकार किया गया।

मेमोरेंडम के आधार पर विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक द्वारा अपने घर से निकालकर चोरी किए गए 4180 रुपए एवं ताला तोडऩे का औजार एक नग लोहे का राड को बरामद कर जब्त किया गया।

बालक को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर किशोर न्यायाबोर्ड राजनांदगांव पेश किया गया। 
 


अन्य पोस्ट