राजनांदगांव

कॉलेज में मना ओजोन संरक्षण दिवस
17-Sep-2021 6:22 PM
कॉलेज में मना ओजोन संरक्षण दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 17 सितंबर।
रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एएम केसरवानी के मार्गदर्शन में विज्ञान प्रभारी बीएस भाटिया की अध्यक्षता एवं छात्र संघ प्रभारी जेके वैष्णव के विशिष्ट आतिथ्य में ओजोन संरक्षण दिवस मनाया गया।

इस दौरान जीएस भाटिया ने ओजोन एवं ग्लोबल वार्मिंग में सह संबंध स्थापित करते ऊर्जा संरक्षण के द्वारा किस प्रकार वैश्विक वातावरण को संरक्षित किए जाने पर व्याख्यान देते हुए ओजोन संरक्षण एवं उनके कारणों को बताया, वहीं  इसके दुष्प्रभाव को बचाने इंधन रहित वाहनों का प्रयोग एवं क्लोरो फ्लोरो कार्बन का प्रयोग कम करने का सुझाव दिया। 

छात्र संघ प्रभारी जेके वैष्णो ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा 16 सितंबर 1995 से ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाने के निर्णय से अवगत कराते हुए जोन के व्याख्यान को परिभाषित किया है। व्याख्याता प्रीति जंगल ने कहा ओजोन के अस्तर में तय थोड़ा सा भी परिवर्तन विश्वजीत समुदाय के लिए हानिकारक है। ओजोन परत में छिद्र होने के कारण कैंसर जैसी बीमारी उत्पन्न होती है। 

इस अवसर पर प्रतिभा जांगड़े एवं गंगोत्री जंघेल ने अपने विचार लिखित में प्रस्तुत किए। साथ ही भूमिका देवांगन, कल्पना देवांगन, दिव्य साहू, भारतीय जंघेल, योगेश वर्मा, तंबू जमील, दिनेश मार्कंडेय, कुसुम देवांगन, हरीश जंघेल आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रोफेसर सुरेश आडवानी सहित अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट