राजनांदगांव
बारिश से कई घर क्षतिग्रस्त, राजस्व टीम ने बनाया क्षति मुआवजा का प्रकरण
17-Sep-2021 6:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गंडई, 17 सितंबर। राजस्व की टीम और पार्षद प्रतिनिधि टुम्मन साहू द्वारा गुरुवार को वार्ड नं. 5 के रानी बगीचा का सर्वे कर क्षति मुआवजा के लिए प्रकरण बनाया गया।
बुधवार को रानीबगीचा वार्ड नं. 5 में निवासरत 60 परिवार बारिश से हताहत हो गए थे। बताया गया कि बारिश का पानी वहां के घरों में घुसने लगा था। नाली में गंदगी और सफाई नहीं होने से परेशानी और बढ़ गई थी। इस मामले की जानकारी मिलने पर पार्षद प्रतिनिधि टुम्मन साहू रानी बगीचा गए और मोहल्लेवासियों से मुलाकात कर 7 लोगों का मुआवजा प्रकरण बनाया। मोहल्लेवासियों ने पार्षद प्रतिनिधि टुम्मन साहू की तारीफ करते बताया कि टुम्मन साहू वार्ड के लोगों के बीच पहुंचकर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे