राजनांदगांव

नांदगांव में 80 बिस्तर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ
17-Sep-2021 3:09 PM
नांदगांव में 80 बिस्तर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ

 

   वरिष्ठ संपादक द्विवेदी-महापौर देशमुख के हाथों लोकार्पित    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 सितंबर।
महानगरी के सुविधाओं के तहत राजनंादगांव में 80 बिस्तर के एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुक्रवार को प्रदेश के वरिष्ठ संपादक हिमांशु द्विवेदी और महापौर हेमा देशमुख के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। चिखली स्थित संजीवनी हार्ड केयर एंड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण करते हुए श्री द्विवेदी ने क्षेत्र की जनता को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने पर अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं दी। वहीं महापौर हेमा देशमुख ने भी नए अस्पताल को क्षेत्र की जनता के लिए सौगात बताया।

इससे पहले अस्पताल का शुभारंभ करते हुए श्री द्विवेदी एवं महापौर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर औपचारिक उद्घाटन किया। नए अस्पताल को सर्वसुविधायुक्त बनाने का प्रयास किया गया है। जिसमें कार्डियक एंजियोग्राफी,  एंजियोप्लास्टी, स्टेटिंग, पेसमेकर किंग सुविधा भी शामिल है। साथ ही क्रिटिकल कार्डियक केयर यूनिट  (सीसीयू), आईसीयू, एनआईसीयू की सुविधा, आन्क्रोसर्जन, न्यूरो सर्जन, प्लास्टिक सर्जन, ऑर्थोसर्जन, वेस्कुलर सर्जन की सुविधा भी अस्पताल में दी गई है। इधर अस्पताल में चिकित्सकीय सेवाओं के लिए विशेषज्ञ हर समय उपलब्ध रहेंगे। जिसमें जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. हरेश तलरेजा, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. जाहिद खान, न्यूरो सर्जन डॉ. नरेश देवांगन, ऑन्कोसर्जन डॉ. अमोल पडेगांवकर,  स्त्री रोग विशेष डॉ. हीना चिचेरिया तलरेजा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रितेश एम. भोस्कर, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. दीपक कोठारी, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. भारत पटोदिया, गहन चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. खगेश्वर बेहरा, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्याण श्याम वाझलवार, हार्मोन विशेषज्ञ डॉ. संजीत कुमार जायसवाल, त्वचा और कॉस्मेटोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. शालिनी पटोदिया एवं जनरल एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. सचिन केलनका शामिल है।

इस अवसर पर छग युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, वरिष्ठ चिकित्सक एएस दीक्षित, डॉ. पुखराज बाफना समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट