राजनांदगांव
जल क्रीड़ा उत्सव आज
16-Sep-2021 6:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 16 सितंबर। डोल ग्यारस श्री बल्देव जी राधा कृष्ण स्थित किला मंदिर से रानीसागर तालाब में भगवान श्रीकृष्ण को नौका विहार जलक्रीड़ा उत्सव का आयोजन रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा समिति द्वारा किया जाता है। इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण को देखते कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते कल 17 सितंबर को अपरान्ह 4 बजे रानीसागर तालाब में भगवान श्री कृष्ण की नौका विहार जल क्रीड़ा उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें शहर के विभिन्न मंदिरों रामजानकी, बालाबाबा मंदिर, नोनीबाई, राधाकृष्ण बलभद्री जमात मंदिर को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। मंदिर के पुजारी दिलीप वैष्णव द्वारा शहर के नागरिकों व भक्तों को उत्सव में कोविड 19 का पालन करते भाग लेने की अपील की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे